ब्रेकिंग:

एमी विर्क और तानिया स्टारर ‘गोडे गोडे चा 2’ का पहला पोस्टर जारी, फिल्म 22 अक्टूबर 2025 को होगी रिलीज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : उत्साह अपने चरम पर है! बहुप्रतीक्षित पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा गोडे गोडे चा 2 का पहला पोस्टर आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है, जो दर्शकों को मनोरंजन, प्रगतिशील हास्य और दिल को छू लेने वाले पारिवारिक रिश्तों का डबल डोज़ देने का वादा करता है।

यह सीक्वल अपनी पिछली फिल्म ‘गोडे गोडे चा’ (ज़ी स्टूडियो) की विरासत को आगे बढ़ाता है, जो 26 मई, 2023 को रिलीज़ हुई थी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल और चर्चित फिल्मों में से एक बनी। इसने सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किया।

ज़ी स्टूडियो की ‘गोडे गोडे चा 2’ के नए पोस्टर में शादी-ब्याह की रस्मों पर पुरुषों और महिलाओं के बीच मज़ेदार जंग को दिखाया गया है। पहली फिल्म में जीत दर्ज करने के बाद गाँव की महिलाएँ अब शादी की तैयारियों की कमान संभाल रही हैं । सुपरस्टार एमी विर्क और प्रतिभाशाली तानिया की नई जोड़ी इस प्रिय फ्रेंचाइज़ी में ताज़गी और हास्य का अनोखा तड़का लगाती है।

फिल्म और पोस्टर के लॉन्च पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एमी विर्क ने कहा, “इस बार फिल्म में महिलाएँ हमें पुरुषों को सचमुच गोल-गोल दौड़ा रही हैं। पॉवर-पैक पंचलाइन और महिलाओं की मजबूत भूमिका के साथ, मैं बेसब्री से कर रहा हूँ कि आप सब इस फिल्म का मज़ा लें और इसके जरूरी संदेश को महसूस करें।”

अपना नज़रिया रखते हुए तानिया ने कहा, “पहली फिल्म ने इसलिए इतनी गहराई से जुड़ाव बनाया, क्योंकि यह परिवार की कहानी थी । हमें इंतज़ार है कि हर कोई इस पोस्टर से फिल्म की झलक देखे और उत्साह महसूस करे।”

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखित ‘गोडे गोडे चा 2’ को ज़ी स्टूडियो और वीएच एंटरटेनमेंट के सहयोग से 22 अक्टूबर, 2025 को विश्वभर में रिलीज़ किया जाएगा।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीडियो वॉल के प्रावधान का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेम चन्द सभागार कक्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com