ब्रेकिंग:

केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता – आधारित बोनस को मंज़ूरी दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेलवे कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार 10,91,146 रेलवे कर्मचारियों को 1865.68 करोड़ रुपये के 78 दिनों के उत्पादकता-आधारित बोनस (पीएलबी) के भुगतान को मंज़ूरी दे दी।

पात्र रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। इस वर्ष भी, लगभग 10.91 लाख अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जा रहा है। पीएलबी का भुगतान रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने हेतु रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने हेतु एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करता है।

प्रत्येक पात्र रेलवे कर्मचारी के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है। उपरोक्त राशि विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों को भुगतान की जाएगी।

वर्ष 2024-25 में रेलवे का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। रेलवे ने रिकॉर्ड 1614.90 मिलियन टन माल ढुलाई की और लगभग 7.3 बिलियन यात्रियों को ढोया।

Loading...

Check Also

पंजाब के लिए रेलवे विकास : नई रेल लाइन और वंदे भारत एक्सप्रेस, छठ और दिवाली पर 12,000 विशेष ट्रेनें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com