
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंगलवार 23.09.2025 को पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन में चल रहे राजभाषा पखवाड़ा समारोह 2025 के दौरान राजभाषा विभाग के तत्वावधान में भारतेंदु सभाकक्ष में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (कर्मचारी वर्ग) एवं साहित्यकार रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की जयंती का आयोजन किया गया। हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक सह राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने रामधारी सिंह दिनकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया। राजभाषा विभाग के कनिष्ठ अनुवादक दिव्या शर्मा ने दिनकर जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। संजय कुमार गुप्ता ने सुंदर कविता प्रस्तुत कर समारोह को और भी जीवंत बना दिया। सुरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव ने भी दिनकर जी की एक कविता की प्रस्तुति की। अमन श्रीवास्तव ने दिनकर जी ने “रश्मिरथी” काव्य पाठ किया।
अंत में वरिष्ठ अनुवादक पूनम त्रिपाठी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस समारोह का समापन किया गया।