ब्रेकिंग:

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टिकट जांच कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु नकद पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 23 सितंबर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा द्वारा लखनऊ मंडल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट जांच कर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ये सभी कर्मचारी यात्रियों में टिकटिंग जागरूकता लाने, बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण तथा रेलवे की आय में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। पुरस्कृत कर्मचारियों का चयन उनके प्रदर्शन और राजस्व अर्जन के आधार पर किया गया है | उन्हें नकद पुरस्कार राशि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ द्वारा स्वीकृत की गई।

सम्मानित कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है :

दिवाकर तिवारी (CTI / LKO) , प्रमोद कुमार भसिन (CIT / LKO) , समसी सलाम (CIT / BSB) ,महेश कुमार यादव (CTI / BSB) , पंकज कुमार शुक्ल (TTI / BSB) , अजय प्रताप यादव (TTI / SHG) , धीरेन्द्र कुमार (TTI / SHG) , आशीष कुमार पाल (SR.CCTC / SLN) , नवीन कुमार श्रीवास्तव (STE/RBL) , आर के गुप्ता (TTI/MBDP), एस के शर्मा (TTI/MBDP), एस एफ जैदी (TTI/PYGS), हिमांशु शर्मा (SR.CCTC/PYGS), रूपदेश मीणा (SR.CCTC/AYC).

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने सभी सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि टिकट जांच कर्मचारियों की निष्ठा एवं परिश्रम न केवल विभागीय राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित कर रहा है, अपितु भारतीय रेलवे की सुदृढ़ छवि के निर्माण में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे इसी समर्पण भाव एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ द्वारा भी चयनित कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

Loading...

Check Also

स्थानीय कला और आधुनिकता के साथ रु 471 करोड़ से किया जा रहा है बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर / बीकनेर : राजस्थान का बीकानेर क्षेत्र विश्व मानचित्र पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com