ब्रेकिंग:

इस नवरात्रि, ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘सिकंदर’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, 27 सितंबर रात 8 बजे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : त्यौहारों के इस मौसम में, ज़ी सिनेमा आपके लिए लेकर आ रहा है ड्रामा, इमोशन्स और एंटरटेनमेंट से भरा बड़ा धमाका- शनिवार 27 सितंबर रात 8 बजे ‘सिकंदर’ के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें है एक्शन का तड़का, म्यूजिक का जादू और दिल छू लेने वाले लम्हें, जो पूरे परिवार के लिए बन जाएँगे एक स्पेशल ट्रीट।

‘गजनी’ और ‘हॉलिडे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ में शामिल हैं जबरदस्त विजुअल्स और दिलचस्प कहानी। इसमें सलमान खान ने राजकोट के एक शाही हीरो की भूमिका निभाई है, जो अपने लोगों के लिए जीते हैं और किसी भी दुश्मन से टकराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनके साथ हैं आज की पैन-इंडिया सनसनी रश्मिका मंदाना, जो अपनी मासूमियत, मस्ती और दमदार किरदार से स्क्रीन पर चमक बिखेरने के लिए जानी जाती हैं।

सलमान खान ने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें वह सब कुछ है, जो दर्शक एक असली बॉलीवुड एंटरटेनर में चाहते हैं, यानि जानदार एक्शन, दमदार डायलॉग्स, पारिवारिक इमोशन्स और एक ऐसी कहानी, जो अंत तक बाँधे रखती है। मुझे भरोसा है कि ‘सिकंदर’ सबको खूब पसंद आएगी।“

फिल्म की कहानी में सलमान खान को उनके लोग साहस और दरियादिली के लिए पूजते हैं। लेकिन, जब वे एक भ्रष्ट नेता के बेटे से टकराते हैं और एक मासूम महिला की इज्जत की हिफाज़त करते हैं, तब शुरू होती है एक ऐसी जंग, जिसमें उन्हें अपने हर प्यारे रिश्ते और अपने लोगों को बचाना होता है। हर कदम पर नए दुश्मन सामने आते हैं और ‘सिकंदर’ की जंग और भी रोमांचक होती चली जाती है।

मिस मत कीजिए ‘सिकंदर’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, शनिवार, 27 सितंबर को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

Loading...

Check Also

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रैली एवं स्वच्छोत्सव का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com