ब्रेकिंग:

आईएएस किंजल सिंह ने परिवहन आयुक्त का पदभार किया ग्रहण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : किंजल सिंह (आई0ए0एस0) ने सोमवार को परिवहन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर विभागीय कार्यों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति संबंधी जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्य दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए सरकार की मंशानुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कहीं भी शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। कहीं से भी लापरवाही एवं जवाबदेही में कमी की खबर आयेगी, संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक समय से कार्यालय में उपस्थित रहे। अपने कार्यदायित्वों को समय से पूर्ण करते हुए नागरिकों के प्रति भी जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, जिससे प्रदेश में विभाग के प्रति लोगों की अच्छी धारणा बने।

Loading...

Check Also

रेलवे बोर्ड में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया स्वच्छता का महत्व

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सोमवार 22 सितम्बर 2025 को ‘स्वच्छता ही सेवा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com