
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / भदोही : नगर विकास, एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ राजस्व, विकास व कानून व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रदर्शनी कैम्प का अवलोकन कर जनपदवासियों से अनुदान आधारित सोलर विद्युत योजना लगाने हेतु अपील की ।

बैठक के दौरान आकांक्षी ब्लाक औराई निर्धारित आयामों में शानदार प्रदर्शन करने पर देश में 22 रैंक व उ0प्र0 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मा0 प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों के समपर्ण कार्य की सराहना किया।प्रभारी मंत्री शर्मा ने समीक्षा के दौरान बरसात के मौसम के बाद सड़कों पर गढ्ढें को भरने व ठीक करने के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों को एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पीडब्ल्यूडी द्वारा नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत एक सप्ताह में अभियान चलाकर कार्य करने का निर्देश दिया। विधायक ज्ञानपुर के शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया कि जो सड़के अभी निर्माणाधीन है उन्हें तीव्रता से पूर्ण कर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। जनप्रतिनिधियों व जनपदवासियों से प्राप्त शिकायती पत्र में भण्डा, बिहरोजपुर, भुररी, घोषिया वार्ड 10, इब्राहिमपुर में तत्काल ट्रान्सफार्मर बदलते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी जनपद में शान्ति सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किए गए प्रभावी कार्याे से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।
बैठक में सांसद विनोद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, विधायक भदोही जाहिद बेग, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्र, जिलाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे