
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के उद्यान विभाग के पूर्व छात्र डॉ. हरविंदर पाल का चयन विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यान) के पद पर कृषि विज्ञान केन्द्र, हाथरस में हुआ है। इन्होंने डॉ. रवि शंकर वर्मा के निर्देशन में ग्लेडियोलस पर शोध कार्य किया था। यह केन्द्र चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है।
डॉ. हरविंदर पाल की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।