ब्रेकिंग:

अपैरल ग्रुप ने फीनिक्स पलासियो मॉल में विक्टोरियाज़ सीक्रेट के साथ लॉन्च किया नया ब्यूटी असॉर्टमेंट स्टोर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दुनियाभर में मशहूर ब्रांड विक्टोरियाज़ सीक्रेट, जो इंटिमेट अपैरल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मॉडर्न और फैशन-इंस्पायर्ड कलेक्शंस, फाइन फ्रेगरेंस, बॉडी केयर और लाउंजवियर का प्रमुख रिटेलर है, ने अब भारत के लखनऊ में अपना नया स्टोर शुरू किया है।

यह नया स्टोर फीनिक्स पलासियो मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। स्टोर में विक्टोरियाज़ सीक्रेट के सिग्नेचर ब्रा और पैंटीज़, साथ ही लॉन्जरी, स्पोर्ट्स वियर और स्लीपवियर कलेक्शंस भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, शॉपर्स यहाँ से ब्रांड के एक्सेसरीज़ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जैसे- फाइन फ्रेगरेंस, लोशन, मिस्ट, बॉडी केयर और लिप केयर आदि भी चुन सकते हैं।
ग्राहकों के लिए यहाँ पर्सनलाइज्ड ब्रा फिटिंग सेशन की भी सुविधा है।

इस अवसर पर एपैरल ग्रुप इंडिया के सीईओ अभिषेक बाजपेयी ने कहा, “लखनऊ एक जीवंत और तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है, जहाँ रिटेल अनुभवों की माँग काफी अधिक है।”
स्टोर का समय: सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक
पता : विक्टोरियाज़ सीक्रेट, फीनिक्स पलासियो मॉल, ग्राउंड फ्लोर, सेक्टर-7, अमर शहीद पथ, गोमती नगर, लखनऊ, अर्दोनामऊ, उत्तर प्रदेश- 226010

विक्टोरियाज़ सीक्रेट एंड कंपनी (एनवाईएसई: वीएससीओ) दुनिया की अग्रणी स्पेशलिटी रिटेलर है, जो सिग्नेचर ब्रा, पैंटीज़, लॉन्जरी, कैज़ुअल स्लीपवियर, स्विम, लाउंज और स्पोर्ट कलेक्शंस के साथ-साथ प्रेस्टीज फ्रेगरेंस और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स की पेशकश के लिए जानी जाती है। कंपनी में विक्टोरियाज़ सीक्रेट और पिंक जैसे मार्केट-लीडिंग ब्रांड्स शामिल हैं, जो महिलाओं को हर कदम पर सशक्त बनाने के लिए काम करते हैं। साथ ही, एडोर मी एक डिजिटल-फर्स्ट, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन ब्रांड है, जो हर साइज़ और बजट की महिलाओं के लिए इनोवेटिव इंटिमेट्स पेश करता है। कंपनी के पास करीब 70 देशों में 1,380 से अधिक रिटेल स्टोर्स का ग्लोबल नेटवर्क है और यह अपने 30,000 से अधिक एसोसिएट्स को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Loading...

Check Also

कन्नौज के तिर्वा स्थित आनंद भवन पैलेस उ0प्र0 का पहला होम-स्टे, आज हुआ शुभारंभ

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ / कन्नौज : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इत्र नगरी कन्नौज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com