ब्रेकिंग:

एमेज़ॉन इंडिया ने आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन के साथ एमओयू पर दस्तखत किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पुणे : एमेज़ॉन इंडिया और भारतीय सेना के अंतर्गत स्थापित प्रतिष्ठान, आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, सैनिकों के जीवनसाथियों और युद्ध में अपने पतियों को खोने वाली सैन्य विधवाओं के लिए कंपनी में करियर के अवसर प्रदान करना है।
समझौते के अंतर्गत एमेज़ॉन इंडिया द्वारा एडब्लूपीओ के साथ मिलिटरी समुदाय के तीन स्तंभों- पूर्व सैनिकों, सैनिकों के जीवनसाथियों और युद्ध के दौरान हुई सैन्य विधवाओं पर केंद्रित होकर संबंधित नौकरियों और नियुक्तियों का विवरण साझा किया जाएगा। एमेज़ॉन द्वारा वेबिनार और वर्कशॉप्स के साथ जागरुकता सत्र आयोजित किए जाएँगे।

दीप्ति वर्मा, वीपी- पीपुल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी, एमेज़ॉन स्टोर्स इंडिया, जापान, एवं इमर्जिंग मार्केट्स, ने कहा, “एमेज़ॉन में हम विविधतापूर्व कार्यबल और एक समावेशी कार्यस्थल स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। “

इस एमओयू के बारे में बात करते हुए, मेजर जनरल अजय सिंह चौहान, शौर्य चक्र, सेना मेडल (रिटायर्ड), मैनेजिंग डायरेक्टर, आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन, ने कहा, “एडब्लूपीओ सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए समर्पित है। एमेज़ॉन इंडिया के साथ हमारा सहयोग सैनिकों, उनके जीवनसाथियों और युद्ध विधवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन को मजबूती प्रदान करेगा। “

एमेज़ॉन में काम करने के अपने 8 सालों के अनुभव के बारे में बात करते हुए, सैनिक-पत्नी, प्रियंका बाली, सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर, एमेज़ॉन डिवाइसेज़, ने कहा, “एक सैनिक की पत्नी होने की अनोखी चुनौतियाँ होती हैं, खासकर तब, जब अलग-अलग जगह जाकर रहना पड़े और उसके साथ अपने करियर को भी आगे बढ़ाना हो। एमेज़ॉन में लचीलेपन और सहयोग से मुझे सैन्य सेवा के प्रति अपने परिवार की प्रतिबद्धताओं का सम्मान करते हुए एक स्थिर और संतुष्टिदायक करियर बनाने में मदद मिली। मैं एक ऐसी कंपनी का हिस्सा बनकर सशक्त महसूस करती हूँ, जो सैन्य परिवार के मूल्यों को समझती है।“

Loading...

Check Also

छठ पूजा पर सन नियो ने पूजा सामग्री संग बांटी खुशियां, बिहार घाटों और रेलवे स्टेशनों पर दी विशेष सुविधाएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जब हाथों में अर्घ्य थामे हर मां, बहन और बेटी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com