
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोंडा : पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, गोंडा अमर मण्डल के दिशा निर्देशन में शनिवार उप मण्डलीय चिकित्सालय/गोण्डा पर यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डा0 अंकित, ह्दय रोग विशेषज्ञ तथा डा0 संदीप त्रिपाठी हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा शिविर में उपस्थित 81 रेलवे कर्मचारियों एवं पेंशनर तथा उनके परिजनों की मेडिकल जॉच की गयी। जिसमें 31 मरीजों के ह्दय तथा 50 मरीजों के हड्डी संबंधित जॉच की गई। जॉच के दौरान सभी को उपचार हेतु उचित सलाह एवं दवाईयॉ प्रदान की गयी।
इस अवसर पर अन्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।