
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी आशीष जैन के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार राज्य से जोड़ने वाले गोरखपुर-छपरा मुख्य रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उनके साथ मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा तथा वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने सबसे पहले देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पहुँचकर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने देवरिया सदर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन,साफ-सफाई एवं रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों समेत रिले रूम का गहन निरीक्षण किया । तदुपरांत देवरिया सदर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने स्टेशन के पुनर्विकास ले-आउट प्लान तथा स्टेशन परिसर में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों का अवलोकन किया और सभी कार्य मानक के अनुरूप निर्धारित समय सीमा मे पूरा करने का निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया सदर स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति से महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया गया।

इसके उपरान्त महाप्रबंधक बोरवणकर गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए नूनखार-भटनी ब्लॉक खण्ड पर किमी 441/41 से 441/45 पर पहुंचे और माइनर ब्रिज सं-125 का संरक्षा निरीक्षण किया।इसी क्रम में उन्होंने भटनी-भाटपाररानी ब्लॉक खण्ड पर किमी सं 431/14 से 30 तक विस्तारित कर्व सं-61 के इन्डेन्ट के मानक का निरीक्षण किया। इसी क्रम में भाटपाररानी- बनकटा ब्लॉक खण्ड पर किमी सं-417/13-11 पर स्थित लिमिटेड हाइट सबवे(LHS) का निरीक्षण करते हुए मैरवां स्टेशन पहुंचे और मैरवां स्टेशन का गहन निरीक्षण किया साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की मानक के साथ प्रगति की समीक्षा की तथा समपार सं-104A का संरक्षा निरीक्षण किया ।
तदुपरान्त उन्होंने जीरादेई-सीवान ब्लॉक खण्ड पर किमी सं 395/16-14 स्थित समपार फाटक सं 95AC का संरक्षा संबंधित निरीक्षण करते हुए सीवान पहुंचे और सीवान रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के उन्नयन से सम्बंधित अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की गति बढ़ाने का निर्देश दिया । इसके बाद महाप्रबंधक पचरुखी स्टेशन पहुंचे और अप लाइन के पॉइंट सं-206A एवं यार्ड में (LWR)लॉन्ग वेल्ड रेल सं-15 के मानक का परीक्षण किया । इसके उपरांत उन्होंने दुरौन्धा-चैनवा रेल खण्ड पर किमी सं-363/30-28 पर स्थित ब्रिज सं-81 का संरक्षा निरीक्षण किया और उसके अनुरक्षण एवं नियमित पेट्रोलिंग की जानकारी ली । इसके उपरान्त वे चैनवा-एकमा खण्ड पर किमी सं-361/3 से 359/20 पर DTE मशीन का निरीक्षण किया और उसकी मानक कार्यशैली देखते हुए छपरा जं पहुचे ।
अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर इंटरलॉकिंग स्टैन्डर्ड, ब्लॉक वर्किंग,ऑटोमेटिक कलर लाइट सिगनलिंग, रेल पथ,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल पोस्टों एवं ट्रैक्शन मास्टो की मानक स्थिति परखी तथा गोरखपुर-छपरा मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर साफ-सफाई,सतर्कता निर्देश के अनुपालन एवं स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं एवं उनके उन्नयन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण की समाप्ति में छपरा जं. रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नं. 01,रिले रूम, पावर सब स्टेशन,डीजल लाबी,गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूम का निरीक्षण कर रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया,इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम में ठहरे कर्मचारियों से सीधा संवाद कर सुख-सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया,एफ ओ बी,वाशिंग पिट,कोचिंग डिपो,दुर्घटना राहत यान/मेडिकल राहत यान(ART/ARME) का निरीक्षण किया तथा छपरा जं. रेलवे स्टेशन के यार्ड प्लान का अवलोकन किया और स्टेशन के विकास की योजनाओं से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होंने छपरा के यूनियन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से औपचारिक मुलाकात कर छपरा स्टेशन से जुड़ी भावी रेल परियोजनाओं की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने छपरा जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की लागत तथा स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान किये जाने वाले कार्य जैसे- स्टेशन भवन के स्वरूप, मुख्य स्टेशन भवन का निर्माण एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्टेशन भवन का निर्माण, 10 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, वेटिंग हॉल, ए.टी.एम. तथा प्रवेश एवं निकास द्वार के लिए किये जाने वाले कार्यो से महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने स्टेशन पर लगाये जाने वाले लिफ्ट एवं एस्केलेटर तथा यात्रियों के बैठने हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया।