ब्रेकिंग:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा “एसबीआई ग्रीन मैराथन” रविवार 14 सितम्बर को होगी आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा आयोजित “एसबीआई ग्रीन मैराथन” का आयोजन रविवार, 14 सितम्बर 2025 को राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है। मैराथन का शुभारंभ प्रातः 5:00 बजे 1090 चौराहा, गोमती नगर से किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों में स्वच्छता, हरित पर्यावरण और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस वर्ष का आयोजन विशेष रहेगा क्योंकि इसमें करीब 4000 धावक भाग लेंगे। लखनऊ के जाने-माने और सम्मानित रनर्स जैसे चंदन सिंह (ब्रांड एम्बेसडर), शाद खान, ज्ञान प्रकाश, मोहित टंडन और अमृत्य सिन्हा शामिल हैं।

प्रतियोगिता में 21 किमी टाइम्ड रन, 10 किमी टाइम्ड रन और 5 किमी नॉन-टाइम्ड रन का आयोजन होगा। सभी प्रतिभागियों को ऑर्गेनिक टी-शर्ट, फिनिशर मेडल और ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। दौड़ पूरी करने के बाद प्रतिभागियों के लिए पौष्टिक नाश्ते की भी व्यवस्था रहेगी।

रेडियो मिर्ची इस मैराथन का रेडियो पार्टनर है, जो पूरे शहर में कार्यक्रम की जानकारी और जोश जगाने का कार्य कर रहा है। वहीं, शेखर हॉस्पिटल इस आयोजन का मेडिकल पार्टनर है।

शेखर हॉस्पिटल के निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने कहा कि – “ऐसे बेहतरीन आयोजन से जुड़कर पूरा हिंद समूह अत्यंत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है। एसबीआई ग्रीन मैराथन जैसे कार्यक्रम न केवल फिटनेस और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी का गहरा संदेश भी देते हैं। हम इस आयोजन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।”

मैराथन का संचालन और आयोजन वेलनेस लखनऊ कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के निदेशक देवेश दुबे ने कहा –
“लखनऊ जैसी सांस्कृतिक और खेल-प्रिय नगरी में इतने बड़े स्तर पर ग्रीन मैराथन का आयोजन करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि यह दौड़ लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करेगी।”

Loading...

Check Also

बीबीएयू में इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान 2025-2047 विषय पर हुआ चर्चा सत्र का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 12 सितंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com