ब्रेकिंग:

जलशक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने बिजनौर पहुंचकर फ्लड फाईटिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, बिजनौर : उत्तर प्रदेश जलशक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह एवं प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग अनिल गर्ग ने शुक्रवार जनपद बिजनौर पहुंचकर चौधरी चरण सिंह, मध्य गंगा बैराज जनपद बिजनौर के बायें अफलक्स बंध पर प्रगतिरत फ्लड फाईटिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन), प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जलशक्ति मन्त्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को इस अवसर पर निर्देश दिये गये कि युद्धस्तर पर फ्लड फाईटिंग का कार्य आगे भी कराते रहें एवं तटबंध को मजबूती प्रदान करते रहे तथा इसकी सतत निगरानी रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, एनएचएआई, स्थानीय जनमानस, पी०डब्ल्यू०डी०, खनन विभाग, वन विभाग सहित अन्य सभी विभागों ने मिलकर दिन-रात कार्य कराते हुये तटबंध को फ्लड में बचाया, यह बहुत सराहनीय है और सभी बधाई के पात्र है।

इस मौक़े पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 07 सितंबर,2025 को गंगा नदी द्वारा अपना मार्ग परिवर्तित करते हुये लगभग 500 मीटर बायीं ओर बायें अफलक्स बंध के कि0मी0 6.400 से कि०मी० 6.900 के मध्य कटान शुरु कर दिया, जिससे मध्य गंगा वैराज के आऊटफ्लैंक होने की सम्भावना तथा जनपद बिजनौर के आबादी क्षेत्र एवं समीपस्थ लगभग 25 ग्रामों में बाढ़ का गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया।

जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों अशोक कुमार सिंह, प्रमुख अभियन्ता (परि० एवं नियो०), सोरण सिंह, प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) एवं मुख्य अभियन्ता के०एम० कंसल, शरद कुमार सिंह व ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के मार्गदर्शन में बन्धे पर सैट बैंक बनाते हुये वर्तमान में बंधे को सुरक्षित कर लिया गया है।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय के प्रदर्शन पर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 11 सितंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com