ब्रेकिंग:

परिवार को जोड़ने का अनूठा माध्यम बना ‘परिवार कनेक्ट’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : बच्चे अक्सर कामकाज आदि के सिलसिले में घर या शहर से बाहर चले जाते हैं और घर में रह जाते हैं परिवार के अन्य सदस्य। वे भी अपनी जिम्मेदारियों और अन्य कामों के चलते अक्सर व्यस्त रहते हैं। ऐसे में, अपने लिए समय निकालना और विशेष रूप से अपने हुनर को दिखाने का अवसर लगभग न के बराबर ही मिलता है। इस बात की गहराई को समझते हुए उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ पीआर संस्था, पीआर 24×7 ने हाल ही में ‘परिवार कनेक्ट’ (परिवारConnect) नाम का अपनी तरह का सबसे अनूठा वर्चुअल इवेंट आयोजित किया, जो कंपनी के एम्प्लॉयीज़ और उनके परिवारों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

प्रथम पुरस्कार उज्जैन की रहने वालीं 73 वर्षीय किरण गौर को ‘आजा सनम मधुर चाँदनी में हम’ गीत पर मधुर स्वर में प्रस्तुति देने के एवज में प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों में सबसे उम्रदराज होने के बावजूद उनका जज़्बा देखने लायक था। इतना ही नहीं, कार्यक्रम के अंत को सुमधुर बनाते हुए उन्होंने एक खूबसूरत लोकगीत भी प्रस्तुत किया।

द्वितीय पुरस्कार ‘ऐ मेरी जोहराजबीं’ गाने पर कपल डांस से सभी का मन मोह लेने वाले कीर्ति और दिनेश टंडन, खूबसूरत गरबा प्रस्तुति के लिए दीप्ती और निर्भय सिंह यादव तथा ‘खामोशियाँ’ गाने पर दमदार गायन के लिए तनुश्री और मानव जैन के नाम हुआ। तृतीय पुरस्कार भजन ‘अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम्’ पर प्रस्तुति के लिए शांति शुक्ला और पंजाबी गीत ‘जिन्ना मेरा तोड़दा ऐ दिल’ पर उम्दा प्रस्तुति के लिए रंजीता उमठ को प्रदान किया गया।

पीआर 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम ने बताया कि इस इवेंट को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य एम्प्लॉयीज़ के परिवार के सदस्यों को वह मंच देना था, जो उनके स्कूल और कॉलेज के दिनों के बाद शायद उन्हें कभी नहीं मिला। इस मंच के माध्यम से उन्होंने अपने हुनर को खुलकर पेश किया। वे लोग अपने बचपन को एक बार फिर से जी पाएँ और अपने हुनर को खुद से भी आगे रखें, यहीं बताने का छोटा-सा प्रयास था परिवार कनेक्ट।

गौरतलब है कि एम्प्लॉयीज़ के दादा-दादी, माता-पिता, भैया-भाभी और दीदी-जीजाजी की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ इस वर्चुअल इवेंट के माध्यम से उनके हुनर को खुलकर सामने लाने का माध्यम बनीं।

Loading...

Check Also

जनसुनवाई में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने सुनी आमजन की समस्याएं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप जनता से सीधा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com