ब्रेकिंग:

सन किंग ने अपनी ब्रांड पहचान बदली, विकास और नई सोच को दर्शाने वाला नया लोगो लॉन्च किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सन किंग, जो दुनिया का सबसे बड़ा ऑफ-ग्रिड सोलर ऊर्जा प्रदाता है, ने आज अपना नया लोगो और नई ब्रांड पहचान लॉन्च की। यह बदलाव कंपनी की लगातार बढ़ती प्रगति और भविष्य की सोच को दर्शाता है।
नई पहचान यह दिखाती है कि सन किंग अपने ग्राहकों, व्यवसायों और समुदायों को सस्ती और भरोसेमंद ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूती से काम कर रहा है।

सन किंग के सह-संस्थापक अनिश ठाक्कर ने कहा, कि “हमारा नया लोगो हमारी सोच और हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है – उनके घरों के लिए सस्ती सौर ऊर्जा देना, ऐसे उपकरण उपलब्ध कराना जो जीवन आसान बनाएं, और इतना पावर देना कि वे अपने व्यवसाय, स्कूल और समुदाय मज़बूती से चला सकें।”

इस रीब्रांडिंग के साथ, सन किंग अपने वादे को दोहराता है – “आज और कल, ज़िंदगी को और उजाला देने का।”

अब तक सन किंग ने दुनिया भर में 2.4 करोड़ से ज़्यादा घरों को रोशन किया है और हर महीने 3 लाख से अधिक नए सिस्टम इंस्टॉल कर रहा है।
नया लोगो जहाँ कंपनी के बदलाव को दर्शाता है, वहीं सन किंग का वादा वही है – सस्ती और भरोसेमंद सोलर पावर सिस्टम देना, बेहतरीन लाइटिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना, और साथ ही फ्री इंस्टॉलेशन व आफ्टर-सेल्स सर्विस देना।

सन किंग की यह नई पहचान उसके असली वादे को और मज़बूत बनाती है – ज़िंदगी में और उजाला लाने का।

Loading...

Check Also

पीएम स्वनिधि योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक सम्पन्न, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने की राज्यों के प्रदर्शन की सराहना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com