ब्रेकिंग:

छपरा कचहरी-मशरख-दिघवा दुबौली-तमकुही रोड-थावे-सीवान रेल खण्ड पर जाँच में 124 बिना टिकट पकड़े गये

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में सोमवार 08 सितम्बर,2025 सोमवार को छपरा-सीवान, थावे-तमकुही रोड़, थावे-गोपालगंज, मशरख – छपरा कचहरी रेल खण्ड स्टेशन को आधार बनाकर इस खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों थावे, तमकुही रोड, दिघवादुबौली, मशरख एवं छपरा कचहरी की सीमाओं को सील कर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान छपरा-थावे रेल खण्ड पर चलने वाली डेमू गाड़ी सं-75103, थावे-नकहा जंगल रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी सं-75105, बरहज बाजार-सलेमपुर रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55116 एवं थावे-छपरा कचहरी रेलखण्ड पर चलने वाला सवारी गाड़ी 55109 सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग की गई है।

टिकट जांच अभियान टीम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक, सीवान प्रणव प्रभाकर, मंडल वाणिज्य निरीक्षक/थावे विशाल कुमार सिंह एवं छपरा आई.सी.पी प्रभारी सईद अख्तर साथ टिकट जाँच दल में मुख्य टिकट निरीक्षक/ थावे एवं सीवान समेत 07 टिकट जाँच कर्मचारियों एवं दो रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच की गई ! बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 124 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 33695 ( तेंतीस हजार छ सौ पनचानवें रूपये ) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया, एक यात्री द्वारा जुर्माना किराया भुगतान नहीं करने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे को सुपूर्द किया।

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लगी हुई थी जिसे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्वच्छता एवं रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

Loading...

Check Also

दारासिंग खुराना ने हरनाज़ संधू और सिमरत कौर की फ़िल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने पर दी अपनी राय

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अभिनेता और कॉमनवेल्थ ग्लोबल यूथ एंबेसडर दारसिंग खुराना ने हाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com