
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबा नीम करोली की प्रेरणा से इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के तत्वावधान में रविवार 07 सितम्बर 2025, रविवार को सायं 3 बजे से आशियाना, लखनऊ स्थित साईं मंदिर, सेक्टर-जे से प्रारम्भ होकर सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समीप की झुग्गियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ और रतनखंड पानी टंकी जैसे क्षेत्रों में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्था की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला ने बताया इस अवसर पर समाज के असहाय, निर्धन, निराश्रित, वृद्धजन एवं नन्हें बच्चों को ससम्मान पौष्टिक भोजन परोसा गया। संरक्षक सदस्य डी. सी. चंदानी ने कहा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा कहते है कि भूख मिटाना ही सबसे बड़ा दान है के संकल्प के साथ यह सेवा नियमित रूप से संचालित की जाती है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया भोजन वितरण कार्यक्रम में समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों तथा स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। दीपक भुटियानी ने अवगत कराया कि उपस्थित अतिथियों ने बृज की रसोई के कार्यों की सराहना करते हुए इसे मानवीय मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। आशीष श्रीवास्तव ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दानदाताओं को भी आत्मिक सुख, संतोष एवं पुण्य का अनुभव कराता है।

देवांश रस्तोगी ने बताया कि डी. सी. चंदानी, संजय श्रीवास्तव, दीपक भुटियानी, अखिलेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल, उमा शंकर, मुकेश कनौजिया, नवल सिंह और गोविन्द सिंह ठाकुर एवं संस्था की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला, दीप्ती अग्रवाल, सुष्मिता शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय रूप से सेवा की।
सुष्मिता शर्मा ने बताया कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु आगे भी सहयोग देने का संकल्प लिया।