ब्रेकिंग:

जालौन (उरई) में दो दिवसीय महिला आल्हा गायन महोत्सव का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / जालौन : उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) एवं जिला प्रशासन, जालौन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ’दो दिवसीय महिला आल्हा गायन महोत्सव’ 6 व 7 सितम्बर 2025 को उरई के टाउन हॉल स्थित मुक्ताकाशी मंच पर बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक, उरई सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक, माधौगढ़ मूल चन्द्र निरंजन’ तथा ’जिलाध्यक्ष भाजपा, जनपद जालौन श्रीमती उर्विजा दीक्षित, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी’ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया।

कलाकारों ’शीलू सिंह (रायबरेली), ’’नेहा सिंह (रायबरेली), ’’प्रतीक्षा यादव (महोबा)’ एवं ’अलका बाजपेयी (रायबरेली)’ ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में, ’सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन’ तथा ’जिला पंचायत अध्यक्ष, जालौन डॉ. घनश्याम अनुरागी’ उपस्थित रहे।

महिला कलाकारों ’संजना (महोबा), ’’शालिनी यादव (उन्नाव), ’’अंजलि सिंह (काजल सिंह) (रायबरेली)’ एवं ’जानकी देवी (रायबरेली)’ इनकी प्रस्तुति देखने को मिली। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आल्हा गायन बुंदेलखंड व उत्तर प्रदेश की एक अमूल्य लोक परंपरा है। महिलाओं की भागीदारी इस लोकगायन को नई ऊर्जा और स्वर दे रही है। यह आयोजन महिला कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) के निदेशक अतुल द्विवेदी, जिला प्रशासन जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, एडीएम नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग वेंडरों हेतु क्यूआर आधारित पहचान पत्र की प्रक्रिया प्रारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : भारतीय रेलवे द्वारा सभी कैटरिंग इकाइयों में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com