
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 06 सितम्बर,2025 को वाराणसी मंडल चिकित्सालय, वाराणसी सिटी एवं बनारस रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेस सिंह एवं सभी मंडलीय अधिकारी आदि उपस्थित थे
अपने निरीक्षण के क्रम में विनोद कुमार शुक्ल ने सबसे पहले वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत सिटी स्टेशन पर किये गये कार्यों की जानकारी ली । तदुपरांत उन्होंने यात्री सुविधा विकास कार्यों के अंतर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन के नये यात्री आरक्षण केन्द्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, ATVM कियास्क, पे एण्ड यूज टायलेट, फ़ूड प्लाजा, नये फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट,प्लेटफार्म, साईंनेजेस, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, वाटर बूथ, बाटल क्रशर मशीन, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं दिव्यांग रैम्प का निरीक्षण किया।

तदुपरांत विनोद कुमार शुक्ल, लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय पहुँचे और मण्डल चिकित्सालय के ’पैथेलॉजी लैब, बहिरंग रजिस्ट्रेशन/पर्ची काउन्टर, दवा वितरण काउन्टर, फिजियोथरेपी रूम, मेडिसिन स्टोर रुम, ओपीडी वार्ड तथा चिकित्सकों के केबिन का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा रूप ज्योति चौधुरी समेत सभी चिक्त्सधिकारी एवं चिकत्सा कर्मी उपस्थित थे । अपर महाप्रबंधक ने मंडल चिकित्सालय के इन्डोर यूनिट में इमरजेन्सी कक्ष, सर्जिकल आई.सी.यू. कक्ष, क्रिटिकल केयर यूनिट, लेबर रूम, लिनेन स्टोर एवं औषधि भण्डार, पुरूष वार्ड एवं महिला वार्ड, आपरेशन थियेटर, बाल एवं महिला चिकित्सा वार्ड, स्पेशल वार्ड, नवजात गहन चिकित्सा कक्ष व रजिस्ट्रेशन एवं बहिरंग रोगी ब्लाक का गहन निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के अंत में अपर महाप्रबंधक बनारस स्टेशन पहुंचे और बनारस स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बनारस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म संख्या 08 पर स्थित सभी कार्यालयों, सेकेण्ड इन्ट्री पर स्थित समान्य यात्री हाल तथा उसमें स्थित आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, जन सहयोग काउंटर, मेटल डिटेक्टर, लगेज स्कैनर, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, डिजिटल चार्टिंग, साईंनेजेस,कोच गाईडेंस, ट्रेन डिस्प्ले, डिजीटल डिस्प्ले कर साथ लगे मोबाईल चार्जर, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म सं-1 एवं 8 का गहन निरीक्षण और रख-रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में स्टेशन निदेशक को निर्देश दिया

इसके बाद अपर महाप्रबंधक बनारस स्टेशन के प्रथम इन्ट्री प्रथम प्रवेश द्वार पर पहुंचे और सामान्य यात्री हाल, प्लेटफार्म सं-1 साईंड के स्टेशन भवन, आर.आर.आई.पैनल, सर्कुलेटिंग एरिया, एस्केलेटर तथा रेल कोच रेस्टुरेंट आदि का निरीक्षण किया ।