
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : भारतीय रेलवे द्वारा सभी कैटरिंग इकाइयों में कार्यरत वेंडरों/हेल्परों/कर्मचारियों को मानकीकृत पहचान पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर अनधिकृत वेंडिंग पर प्रभावी रोकथाम करना तथा अधिकृत वेंडरों की पहचान को स्पष्ट और पारदर्शी बनाना है।
इसी प्रक्रिया के अन्तर्गत लखनऊ मंडल ने 25 अगस्त 2025 से वाराणसी स्टेशन पर कार्यरत सभी कैटरिंग वेंडरों के क्यूआर आधारित पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी थीं एवम स्टेशन के सभी कैटरिंग वैंडरो को ये QR आधारित ID card उपलब्ध कराए जा रहे है। ये नवीन पहचान पत्र क्यूआर कोड से युक्त होंगे, जिसमें संबंधित वेंडर की समस्त विवरण अंकित रहेगा। शीघ्र ही मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर कार्यरत कैटरिंग वेंडरों को यह मानकीकृत क्यूआर आधारित पहचान पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
इस पहल से जहाँ यात्रियों को अधिकृत वेंडरों की स्पष्ट पहचान में सहूलियत होगी, वहीं कैटरिंग सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।