
यह सेवा सड़क संपर्क बहाल होने तक इस क्षेत्र में जीवन रेखा का काम करेगी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रियासी और रामबन ज़िलों में लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ तथा क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण फंसे यात्रियों की सहायता के लिए, उत्तर रेलवे ने अगले 5 दिनों के लिए 8/9 से 12/9 तक (समय संलग्न) श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन को रियासी, बक्कल और डुग्गा स्टेशनों के रास्ते संगलदान स्टेशन से जोड़ने और वापस लाने के लिए दो लोकल पैसेंजर ट्रेन सेवा की योजना बनाई है।

यह सेवा फंसे हुए यात्रियों को तत्काल राहत प्रदान करेगी और महत्वपूर्ण संपर्क बहाल करने में मदद करेगी और सड़क संपर्क बहाल होने तक निश्चित रूप से जीवन रेखा का काम करेगी।