ब्रेकिंग:

‘देवी चौधुरानी’ ने गीत- ‘दुर्गमो गिरी कांतार मोरु’ का अनावरण किया : मातृभूमि को समर्पित एक आत्मीय गीत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘देवी चौधुरानी’, जो इस वर्ष की सबसे प्रत्याशित बंगाली फिल्मों में से एक है, ने अपना पहला गीत ‘दुर्गमो गिरी कांतार मोरु’ प्रस्तुत किया है । काज़ी नज़रुल इस्लाम की अमर कविताएँ और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के ‘वंदे मातरम्’ के देशभक्तिपूर्ण भाव में पंडित बिक्स्रम घोष द्वारा जीवंत किए गए हैं।

इस गीत में इमान चक्रवर्ती, तिमिर बिस्वास, दुर्निबर साहा, उज्जैनी मुखर्जी और पंडित बिक्स्रम घोष जैसी प्रतिष्ठित आवाजों का अद्भुत संगम है, जिनकी सामूहिक ऊर्जा इस ट्रैक में गहराई, भक्ति और भव्यता का संचार करती है। फिल्म की केंद्रीय पात्र, देवी चौधुरानी की अडिग भावना को प्रतिबिंबित करता है।

एडिटेड मोशन पिक्चर्स के सहयोग से लोक आर्ट्स कलेक्टिव द्वारा निर्मित यह ट्रैक सूक्ष्म कलात्मकता का प्रमाण है। सभी ताल वाद्य यंत्रों और प्रोग्रामिंग का संचालन पंडित बिक्स्रम घोष ने किया है, मेलोडी प्रोग्रामिंग कुणाल दास द्वारा की गई है और रिकॉर्डिंग एवं मिक्सिंग पंडित बिक्स्रम घोष स्टूडियोज़ में हुई। वीडियो संपादन रिक बसु द्वारा किया गया है ! बंकिम चंद्र की अमर कहानी को आज की पीढ़ी के लिए जीवंत बनाना मेरे करियर की सबसे गहन यात्राओं में से एक रहा है।

बिक्स्रम घोष ने कहा, “दुर्गमो गिरी हर बंगाली बोलने वाली आत्मा के लिए एक गहन देशभक्ति से जुड़ा गीत है, जो नज़्रुल इस्लाम की कालजयी रचनाओं में से एक है। जब शुभ्रजीत ने मुझे इसे रीमेजिन करने का प्रस्ताव दिया, तो कई चर्चाओं के बाद हमने इसे वंदे मातरम् के साथ मिश्रित करने का निर्णय लिया।”

फिल्म ‘देवी चौधुरानी’ में श्रीबंती चटर्जी आत्मा की भूमिका में हैं और साथ में प्रोसेनजित चटर्जी, सभ्यसाची चक्रवर्ती और अर्जुन चक्रवर्ती जैसे शक्तिशाली कलाकार भी शामिल हैं।

फिल्म इस दुर्गा पूजा पर रिलीज़ होने वाली है, जिससे यह वर्ष की सबसे प्रत्याशित उत्सव रिलीज़ में से एक बन गई है।

Loading...

Check Also

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 3 सितंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com