ब्रेकिंग:

NIRF रैंकिंग – 2025 में बीबीएयू की विश्विद्यालय श्रेणी में 37वां स्थान, कानून श्रेणी में 12वां स्थान, ओवरऑल 69…..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : विश्वविद्यालय ने इस वर्ष विश्वविद्यालय श्रेणी में 37वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि ओवरऑल रैंकिंग में 69वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान कार्य और समर्पित शिक्षण वातावरण को दर्शाती है।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि शिक्षकों, शोधार्थियों, प्रशासनिक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से इस सफलता में योगदान देने वाले प्रत्येक सदस्य की सराहना की और कहा कि BBAU ने इस उपलब्धि के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है, बल्कि यह छात्रों और शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का एक जीवंत स्रोत भी बन गया है। प्रो. मित्तल ने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा ।

NIRF (National Institutional Ranking Framework) भारत सरकार द्वारा शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता, अनुसंधान, शिक्षण‑अधिगम प्रक्रिया, पेशेवर प्रैक्टिस, अवसंरचना, नवाचार और समग्र प्रतिष्ठा के आधार पर तैयार की जाती है। प्रत्येक वर्ष जारी होने वाली यह रैंकिंग देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रदर्शन का राष्ट्रीय स्तर पर मानकीकृत मूल्यांकन प्रस्तुत करती है।

विशेष विषयों में भी BBAU ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कानून (Law) श्रेणी में विश्वविद्यालय ने 12वां स्थान प्राप्त किया है, जो इसे देश के शीर्ष विधि शिक्षण संस्थानों में शुमार करता है। फार्मेसी (Pharmacy) के क्षेत्र में BBAU ने 23वीं रैंक हासिल की है। वहीं प्रबंधन (Management) श्रेणी में विश्वविद्यालय को 79वां स्थान और कृषि (Agriculture) श्रेणी में 21वां स्थान प्राप्त हुआ है।

Loading...

Check Also

भारतीय ज्ञान परंपरा एवं सतत पर्यावरण राष्ट्रीय संगोष्ठी 26 व 27 सितं. एवं ग्रामोदय वि. वि. का दीक्षांत 11 अक्टू. को

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com