
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / नई दिल्ली : पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी के रोवर रामचंद्र सिंह यादव को नई दिल्ली स्थित भारत मण्डपम् में डॉ. मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल मंत्री द्वारा रविवार 31 अगस्त 2025 को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह एक स्काउट/रोवर के लिए सर्वोच्च पुरस्कार है और रामचंद्र सिंह यादव के साथ साथ वाराणसी जिला संघ के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। रामचंद्र सिंह यादव पुत्र जगदीश सिंह यादव भूतपूर्व गार्ड/वाराणसी को प्राप्त इस अवॉर्ड से वाराणसी जिला संघ में हर्ष व्याप्त है, ऐसा अवसर लगभग 09 वर्षों के बाद आया है।

इस उपलब्धि के लिए स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के संरक्षक मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) एवं मुख्य जिला आयुक्त (स्काउट) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) एवं जिला आयुक्त (स्काउट) अनुभव पाठक तथा जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) अशोक कुमार ने भारत मण्डपम् में डॉ. मनसुख मंडाविया, युवा मामले और खेल मंत्री द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने पर रामचंद्र सिंह यादव को बधाई दी है।
पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी के सभी सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवॉर्ड से पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्कॉट एण्ड गाइड जिला संघ में एक अलग ऊर्जा जाग उठी है तथा स्कॉट सदस्यों को पुनः एक नई प्रेरणा मिली है और वे भी समाजिक कार्यों में सहयोग कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित हुए हैं।