
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा के कर-कमलों से जलकल विभाग, नगर निगम लखनऊ की लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का शनिवार को शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा एवं योगेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।

जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-जे में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री शर्मा ने स्थानीय नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि पेयजल की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 29 करोड़ की लागत वाली अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।
मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल तथा विधायकगण नीरज बोरा एवं योगेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा के मार्गदर्शन में लखनऊ में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। जहां पहले कभी कूड़े के पहाड़ नजर आते थे, आज वही लखनऊ एक स्वच्छ और क्लीन सिटी के रूप में पहचान बना चुका है।

उन्होंने रिंग रोड, इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट, मेट्रो विस्तार जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने शहरवासियों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग निकालने की अपील करते हुए इंदौर की तर्ज पर लखनऊ को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने का आह्वान किया।

इसके पश्चात मंत्री शर्मा ने मेयर एवं दोनों विधायकों के साथ जानकीपुरम सेक्टर में डायरिया प्रभावित मोहल्ले का निरीक्षण किया। यहां मंत्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों एवं चिकित्सकों से बातचीत की। डॉक्टरों ने बताया कि पिछले चार दिनों में डायरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह, पार्षद राघव राम त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, मानसिंह, दीपक लोधी एवं अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat