ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना से आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स के कैम्पस ड्राइव में 117 अभ्यर्थी चयनित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शनिवार को टाटा मोटर्स, लखनऊ का कैम्पस ड्राइव / शिशिक्षु मेला आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने कम्पनी प्रतिनिधि से अधिक से अधिक युवाओं को चयनित करने की अपील की तथा चयनित अभ्यर्थियों को समय पर ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया।

ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर एम० ए० खाँ ने बताया कि कैम्पस ड्राइव/शिक्षु मेले में कुल 255 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कम्पनी की अर्हता के अनुसार जाँच के उपरान्त 146 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त 117 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कम्पनी द्वारा चयनित शिक्षु को 13,480 रूपए प्रतिमाह स्टाईपेण्ड तथा अस्थायी कामगार को 14,827 रूपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

रोजगार मेले के सफल आयोजन में मकबूल कादिर, अनुदेशक, ज़ेड रहमान, अनुदेशक एवं ग्रे सिम लर्निंग्स फाउंडेशन के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Loading...

Check Also

बीबीएयू के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ‘स्टार्टअप्स के लिए पूंजी जुटाना और फंड प्रबंधन’ पर संगोष्ठी आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ के सूचना प्रौद्योगिकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com