
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : शुक्रवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित मासिक प्रार्थना सभा में अनिकेत शांडिल्य, आईएएस, सहायक कलेक्टर सतना ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के प्रभावी टिप्स देते हुए कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति हेतु परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ता के साथ साथ अपने को मानसिक रूप से भी तैयार करें।
शांडिल्य ने शुक्रवार कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न सम्पन्न मासिक प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए आईएएस परीक्षा में अपनी सफलता के अनुभव साझा करते हुए उक्त आशय के विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रति बढ़ती महत्वाकांक्षा के कारण इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वालों को कैपेसिटी बिल्डिंग में ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयुक्त समय है। शांडिल्य ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की सलाह दी।
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय संकल्पना और कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रोदय के गौरवपूर्ण लक्ष्य को लेकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया है कि अपनी दिनचर्या में पानी बचाने, प्लास्टिक घटाने, पेड़ लगाने, स्वच्छता बढ़ाने और स्वदेशी अपनाने का संकल्प ले।
प्रार्थना सभा का प्रारंभ कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा और मुख्य अतिथि अनिकेत शांडिल्य आईएएस द्वारा विद्यादायिनी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। विद्यार्थियों ने ॐ का उच्चारण और कुलगीत प्रस्तुत किया। निवेदिता वर्मा ने भगवत गीता के श्लोक भावार्थ का वाचन किया। अंकिता ने मेजर ध्यान चंद्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शुभम ठाकुर ने एकल गायन और विद्यार्थी समूह ने गायन प्रस्तुत किया।
उपकुलसचिव अकादमी डॉ साधना चौरसिया ने प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा। रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक भजन हुआ। कुलसचिव, अधिष्ठाता, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।