
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में शुक्रवार 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर ग्लेनमार्क फ़ार्मास्यूटिकल्स एवं विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. (मेजर) विकास श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी, बीबीएयू डॉ. हर्षिता सिंह एवं ग्लेनमार्क फ़ार्मास्यूटिकल्स के डॉ. रोहन एवं पैरा–मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लगभग 100 रोगियों की उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। शिविर के दौरान डॉ. रोहन ने उपस्थितजनों को हाइपरटेंशन के कारण, लक्षण एवं बचाव संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए एक पावरपॉइंट प्रस्तुति भी दी।
इस स्वास्थ्य शिविर से विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य, गैर-शिक्षण कर्मचारी, उनके परिजन, अनुबंधित कर्मचारी तथा विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat