ब्रेकिंग:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ एवं ‘मेजर ध्यानचंद जयंती’ के अवसर तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। मुख्य अतिथि के तौर सन् 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक के ओलंपियन परवीन सिंह उपस्थित रहे। मुख्य तौर पर इंचार्ज खेल निदेशक प्रो. के.एल. महावर एवं कार्यक्रम संयोजक लेफ़्ट.(डॉ.) मनोज कुमार डडवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब एवं मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। सर्वप्रथम लेफ़्ट. (डॉ.) मनोज कुमार डडवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन कम से कम एक घंटे शारीरिक गतिविधि पर ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्य अतिथि परवीन सिंह ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए इसे केवल शारीरिक गतिविधि तक सीमित न समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेल एक प्रकार का मेडिटेशन है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शांति और संतुलन प्रदान करता है। खेल के माध्यम से व्यक्ति अपने अंदर की ऊर्जा को नियंत्रित करना, धैर्य और एकाग्रता विकसित करना सीखता है।

इस अवसर पर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस के मैच का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त शनिवार 30 अगस्त को शिक्षकों एवं स्टॉफ सदस्यों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा। रविवार 31 अगस्त को कार्यक्रम के अंतिम दिन ‘संडे ऑन साईकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रो. कमान सिंह, प्रो. एन.के.एस. मोरे, डॉ. ओ.पी.सैनी, अन्य शिक्षक, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

भारतीय रेलवे गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाएगा, सिख संस्थानों की बैठक आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे, सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com