ब्रेकिंग:

भारतीय रेलवे गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाएगा, सिख संस्थानों की बैठक आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे, सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिन को श्रद्धापूर्वक मनाने जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं और बलिदानों से अवगत कराना है, जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

रेल भवन, नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि यह पहली बार है जब रेलवे भवन में प्रमुख सिख संगठनों की आवश्यकताओं और सुझावों पर चर्चा के लिए एक समर्पित बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख सुझावों पर विचार किया गया ! गुरु तेग बहादुर जी के साखियों और शलोकों को देशभर के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में प्रदर्शित किया जाए, शताब्दी वर्ष के दौरान विभिन्न स्थानों से विशेष स्मृति रेलगाड़ियाँ चलाई जाएं, हरियाणा, पटना और हजूर साहिब के सभी रेलवे स्टेशनों पर पंजाबी भाषा में साइन बोर्ड लगाए जाएं, सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए तथा ट्रेनों में लंगर (सामुदायिक भोजन) की व्यवस्था हो, सभी तीर्थ यात्रा (यात्रा) ट्रेनों की सुविधाओं में सुधार और प्रमुख सिख तीर्थ स्थलों विशेष रूप से दिल्ली के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाए, दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “गुरु तेग बहादुर रेलवे स्टेशन” करने का प्रस्ताव !

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि भारतीय रेलवे सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगा और शताब्दी वर्ष समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख सिख प्रतिनिधियों में सरदार मंजींदर सिंह सिरसा, कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार, सरदार गुरचरण ग्रेवाल, महासचिव, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार जगजोत सिंह सोही, अध्यक्ष, तख्त श्री पटना साहिब, सरदार जगदीश सिंह झिंडा, अध्यक्ष, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, डॉ. विजय सतबीर सिंह, प्रशासक, हजूर साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सरदार तरलोचन सिंह, पूर्व सांसद, राज्यसभा, सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी, सांसद, राज्यसभा एवं अध्यक्ष, वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन शामिल थे !

बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिनमें नवीन गुलाटी, सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर), हितेन्द्र मल्होत्रा, सदस्य (ऑपरेशन्स एंड बिजनेस डेवलपमेंट), अशोक कुमार वर्मा, महाप्रबंधक, उत्तरी रेलवे, संजय कुमार जैन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आईआरसीटीसी धनंजय सिंह, कार्यकारी निदेशक (पीजी), रेल मंत्रालय शामिल थे ।

Loading...

Check Also

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास पर द्वितीय प्रवेश पर सभी स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर…….

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन का ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com