ब्रेकिंग:

आगरा संवाद 2025 : राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश व लघु उद्योग भारती की महत्वपूर्ण बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा : शुक्रवार जेपी पैलेस, आगरा में लघु उद्योग भारती आगरा एवं क्रेडाई आगरा द्वारा “*आगरा संवाद 2025” का आयोजन किया गया। राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनिल कुमार ( IAS ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों ने राजस्व संबंधी समस्याओं, औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन, म्यूटेशन, जल निकासी, चकबंदी एवं डिजिटल रिकार्ड संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

अनिल कुमार (IAS) ने उद्यमियों को राजस्व परिषद द्वारा चल रही धारा-वार डिजिटलीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य कर रही है तथा शीघ्र ही हर समस्या का समाधान दिखेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि Ease of Doing Business को और सुदृढ़ बनाने हेतु उद्योग जगत से प्राप्त सुझावों पर नीति-स्तर पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश गर्ग (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड) सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी – शैलेन्द्र कुमार सिंह (IAS, मण्डलायुक्त आगरा मण्डल), अरविंद मलप्पा बंगारी (IAS, जिलाधिकारी आगरा) तथा लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी विजय गुप्ता, राजीव बंसल, पी.डी. शर्मा, संजय अग्रवाल, मनीष गोयल आदि मौजूद रहे।

बैठक में लघु उद्योग भारती आगरा द्वारा एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन, म्यूटेशन, चकबंदी, भू-उपयोग परिवर्तन और डिजिटल रिकार्ड की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस सुझाव दिए गए।

आगरा संवाद 2025 ने प्रशासन और उद्योग जगत के बीच एक सशक्त संवाद स्थापित किया और प्रदेश में औद्योगिक निवेश व रोजगार सृजन की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हुई।

कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सादगीपूर्ण ढंग से किया गया, क्योंकि शुक्रवार राजस्व परिषद के एक अधिकारी की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी। कार्यक्रम में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Loading...

Check Also

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास पर द्वितीय प्रवेश पर सभी स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर…….

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन का ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com