ब्रेकिंग:

गणपति को एक लाख लड्डूओं – दो विशाल गजमोदक का महाभोग, महाआरती संग गणेश जन्मोत्सव की पूर्णाहूति

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : हनुमानगढ़ रोड़ स्थित मनोकामना सिद्धि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर चले रहे चार दिवसीय गणेश जन्मोत्सव (24 अगस्त से 27 अगस्त 2025) का समापन बुधवार को धूमधाम से हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्याम जैन ने बताया कि आज 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी वाले दिन सांय 5:15 बजे मंदिर परिसर में भगवान गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात एक लाख+ लड्डुओं व दो विशाल गजमोदक का महाभोग लगाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम विशेष तौर पर पंडित तनसुख राम शर्मा के सान्निध्य में आयोजित किया गया।

मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अनिल टांटिया एवं सचिव रोशनलाल जिंदल ने बताया कि 24 अगस्त से निरंतर चल रहे श्रीगणेश मंत्र अखण्ड कीर्तन ‘अष्ट विनायक सब सुख दायक, रिद्धि-सिद्धि के दातार गणपति नमो नम:’ की पूर्णाहूति आज बुधवार गणेश जी के जन्म उपरांत रात्रि 10 बजे की गई।

मंदिर समिति के प्रवक्ता आकाश गुम्बर ने बताया कि मंदिर समिति सदस्यगण कमल बाजोरिया, भोजराज गर्ग, सुशील जिंदल, अनिल गर्ग, श्योपत राय बंसल, गौरीशंकर बंसल, अशोक डोडा, नरेश अग्रवाल, महेश सराफ, भूपेंद्र जिंदल, विकास बडोपलिया, दुर्गेश सराफ, डा. बसंत सिंघल, अनिल वर्मा, बृजभूषण तिवारी, श्याम खारीवाल, नितिन खारीवाल, राघव सिंघल, साहिल गुप्ता, संजय केजरीवाल, सुधीर जी, रासबिहारी बाजोरिया, अजय बंसल, विजय कुमार जिंदल, राजेंद्र गुप्ता, महिला विंग की सदस्य लक्ष्मी बंसल, सरिता टाटिया, मीरा जैन, मैना देवी, सुनीता जिंदल, मंजू बजोरिया, मंजू खारीवाल, कोमल बंसल, मोनिका सर्राफ, सुमिति सर्राफ, नीतू बंसल, सुमन जिंदल, मोनिका गुप्ता, रेणू खारीवाल, नीतू गर्ग, मीनाक्षी गोयल, किरण बंसल, लता चमडिया, पल्लवी मंगल, रितिका टांटिया, सोनल जैन, स्वाति जैन, भारती जिंदल, पिंकी मित्तल कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए दिन-रात एक सहयोग दिया।

गुम्बर ने बताया कि श्री गणेश दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार लगाने की जिम्मेदारी, स्कॉउट गाइड के सदस्यों को सौंपी गई थी।

Loading...

Check Also

वंदे भारत एक्सप्रेस ( मेरठ सिटी – लखनऊ – मेरठ सिटी ) का अयोध्या धाम के रास्ते वाराणसी कैंट तक विस्तार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मेरठ / अयोध्या / वाराणसी : उत्तर रेलवे द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com