ब्रेकिंग:

पर्यटन मंत्री ने राज्य संग्रहालय के उच्चीकृत ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजकीय संग्रहालय लखनऊ एवं राजकीय संग्रहालय मथुरा में संरक्षित दुर्लभ पाण्डुलिपियों, प्रतिमाओं एवं अन्य ऐतिहासिक वस्तुओं की घर बैठे भ्रमण कर सकता है। उन्होंने कहा कि मथुरा के संग्रहालय में संरक्षित की गई वस्तुओं का 360 डिग्री वर्चुअल टूर कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पर्यटन मंत्री बुधवार राज्य संग्रहालय, लखनऊ के उच्चीकृत ऑडिटोरियम के लोकार्पण एवं राजकीय संग्रहालय मथुरा के 360 डिग्री वर्चुअल टूर के विमोचन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाण्डुलिपियां हमारी बहुमूल्य धरोहर है !संग्रहालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोंगिताओं में शामिल बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय, अमानीगंज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मलिहाबाद आदि विद्यालयों में भाषण, गायन, चित्रकला, फैंसी ड्रेस एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

मंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी बच्चों खासतौर से प्रथम पुरस्कार पाने वाले आशी, हम्बिया अंसारी, रिद्धिमा सोनी तथा द्वितीय पुरस्कार पाने वाले कार्तिक, जोया आदि को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अश्विनी आश्वि रावत, मानवी रावत, रूकसाना, हमदिया अंसारी, अनुष्का गौतम, बीरा, काव्या गुप्ता, मानसी, आशी, वंशिका मौर्या, तमन्ना मौर्या, हिफजा, रिद्धिमा सोनी, सुकन्या, कार्तिक, माही शर्मा, आस्था, जोया, नैन्सी, श्रद्धा, आन्या, नित्या, आयुषी, दिवांशु, सहनूर, रैययान, अंश, जैनब, अबु तालिब, अंश, अहम, नितिन कुमार, खुशी वर्मा, आयुष राजपूत, अंशिका यादव, हर्षिता, अंविका यादव, मो0 अवान हसीन, अलीशा, नीतू, आयजा रईस अंसारी, अखिल तिवारी आदि को सम्मानित किया गया। संग्रहालय की निदेशक, सृष्टि धवन ने अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अभिलेखाकार के निदेशक, अमित अग्निहोत्री के अलावा संग्रहालय के डॉ विनय सिंह, डॉ अरसाज फातिनी, डॉ मीनाक्षी खेमका, प्रोजेक्ट मैनेजर, अरविंद दूबे के अलावा बड़ी संख्या मे ंविभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

लखीमपुर जिले में रात्रि चौपालों के माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा, ग्रामीणों में जागरूकता की नई पहल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखीमपुर : बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और प्रत्येक बालिकाओं को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com