
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गोमतीनगर विस्तार में जनरल मर्चेंट के दुकानदार देवेंद्र अग्रवाल के दुकान में कुछ लोगों द्वारा व्यापारिक लेन-देन को लेकर उनकी पत्नी और बेटी के सामने ही कुछ लोगों द्वारा की गई जबर्दस्त पिटाई किए जाने की घटना की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को गोमतीनगर जाकर दुकानदार से मुलाकात की। दुकानदार देवेंद्र अग्रवाल के साथ ही परिवारजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। सभी को भरोसा दिलाया कि पूरी मजबूती के साथ डबल इंजन की सरकार उनके साथ है। इस दौरान मंत्री नन्दी ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश में व्यापारी बेखौफ होकर व्यापार कर रहा है। माफिया, गुंडों एवं अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जो कोई भी व्यापारियों, उद्यमियों का उत्पीड़न करेगा, उन्हें प्रताड़ित करेगा, उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जाएगी कि उनकी कई पुश्तें याद रखेंगी।

गोमतीनगर विस्तार में रहने वाले देवेंद्र अग्रवाल अपने घर में ही जनरल मर्चेंट की दुकान चलाते हैं। जहां पर वह अपने परिवार के साथ व्यापार करते हैं। कुछ दिनों पहले उनके दुकान पर पहुंचे लोगों ने उन्हें बेचने के लिए सामान दिया। सामान की बिक्री न होने पर दुकानदार देवेंद्र अग्रवाल ने सामान वापस ले जाने को कहा। इसी बात को लेकर सामान देने वालों ने विवाद करते हुए दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान दुकानदार की पत्नी और बेटी भी मौजूद रहीं। दोनों दुकानदार की पिटाई होने पर रोने लगी। इसके बाद भी वे लोग दुकानदार को पीटते रहे। घटना की प्राथमिकी दुकानदार द्वारा मकदूमपुर थाने में दर्ज कराई गई।