ब्रेकिंग:

लखीमपुर जिले में रात्रि चौपालों के माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा, ग्रामीणों में जागरूकता की नई पहल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखीमपुर : बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और प्रत्येक बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से लखीमपुर जिले के विभिन्न गांवों में एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। गांवों में दिनभर लोग अपने कामकाज और जीविका में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में सामुदायिक संवाद और जागरूकता के लिए शाम का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है। इसी कारण एजुकेट गर्ल्स संस्था ने लखीमपुर जिले के विभिन्न गांवों में “रात्रि चौपाल” आयोजित करने की शुरुआत की है। इन चौपालों में शाम के समय गांव के किसी शांत स्थान पर बड़ी स्क्रीन लगाकर शिक्षा से संबंधित प्रेरणादायक वीडियो दिखाए जाते हैं।

लखीमपुर ब्लॉक मितौली के मुल्तानपुर ग्रांट के ग्राम प्रधान संजय राठौर ने कहा,“रात्रि चौपाल कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय पहल है। मैं अपने गांव के सभी अभिभावकों से अपील किया हूं कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।”एजुकेट गर्ल्स संस्था के स्टेट ऑपरेशन हेड नितिन कुमार झा ने कहा, “लखीमपुर जिले के अलग-अलग गांवों में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीण समुदाय को बालिका शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जब समाज बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देगा, तभी एक सशक्त और प्रगतिशील भविष्य का निर्माण संभव होगा। यह रात्रि चौपाल केवल चर्चा का मंच नहीं हैं, बल्कि परिवर्तन की दिशा में ठोस कदम हैं।”

संस्था के डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशंस असिस्टेंट लीड विकास कुमार तिवारी ने कहा, “रात्रि चौपाल के माध्यम से यह संदेश लगातार दिया जा रहा है कि बालिकाओं का नामांकन और उनकी पढ़ाई किसी भी स्थिति में रुकनी नहीं चाहिए।”

संस्था के टीम सदस्य और टीम बालिका के स्वयंसेवक— इंद्र देव तिवारी, विकाश जयसवाल, सुनील, प्रदीप, आलोक, रंजीत, सर्वेश, निकेत, तनु, प्रमोद, अमदानी (टीम बालिका), संसीप, अजय प्रकाश, हरदीप, वित्रेंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Loading...

Check Also

एपिरॉक ने भारत में रखी नए प्रोडक्शन और आरएंडडी सुविधा की नींव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दिल्ली+एनसीआर : माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर इंन्डस्ट्रीज के लिए अग्रणी प्रोडक्टिविटी और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com