
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : “फायर नहीं… वाइल्डफायर है!” इस साल की सबसे धमाकेदार मास एंटरटेनर ‘पुष्पा 2 : द रूल’ अब अनमोल सिनेमा के दर्शकों को अपने रंग में रंगने को तैयार है। रविवार, 31 अगस्त शाम 7 बजे जब स्क्रीन पर पुष्पा की एंट्री होगी, तब हर गली और हर घर में गूंजेगी एक ही आवाज़, पुष्पा राज। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये ब्लॉकबस्टर अब आ रही है आपके घर, आपके टीवी पर।
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर ऐसा तूफान लाया जिसे दर्शक कभी भूल नहीं पाएंगे। अल्लू अर्जुन का यह दमदार अवतार लोगों के दिलों में बसा है। जब उनकी आवाज़ गूंजती है, तो रगों में जोश दौड़ पड़ता है — ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या ?’ और जब ‘किस्सिक’ गाने पर उनके डांस मूव्स स्क्रीन पर धूम मचाते हैं ! ‘पुष्पा 2’ महज एक फिल्म नहीं, यह एक जुनून है, एक तूफान है जिसने भारत के कोने-कोने में लोगों को दीवाना बना दिया है।
फिल्म के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना कहती हैं, “श्रीवल्ली का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा है। पुष्पा 2 में वो पहले से कहीं ज़्यादा मुखर होती है — वो सिर्फ साथ निभाने वाली पत्नी नहीं है, बल्कि जब वक़्त आता है, तो डटकर साथ खड़ी होती है।”
फ़िल्म के निर्देशक सुकुमार कहते हैं, “सिनेमा लोगों से कई स्तरों पर जुड़ता है, और टेलीविज़न उस अनुभव को उनके सबसे निजी स्पेस यानी घर तक लेकर आता है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद क़रीब है, जिसका हर फ्रेम, जज़्बात, प्यार और जुनून से बुना गया है।”
हो जाइए तैयार अपने पूरे परिवार के साथ देखने के लिए ‘पुष्पा 2’, अनमोल सिनेमा पर पहली बार — रविवार, 31 अगस्त, शाम 7 बजे। इस बार सिर्फ कहानी नहीं होगी… इस बार रूल करेगा पुष्पा!