ब्रेकिंग:

ब्रिक एंड बोल्ट द्वारा गुरुग्राम में नए एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत, दिल्ली – एनसीआर में अपनी मौजूदगी बढ़ाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गुरुग्राम : अग्रणी टेक-आधारित कंस्ट्रक्शन कंपनी ब्रिक एंड बोल्ट, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है, ने हाल ही में गुरुग्राम में अपना अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है। यह देश में कंपनी का चौथा एक्सपीरियंस सेंटर है। नोएडा एक्सपीरियंस सेंटर की बड़ी सफलता के बाद, ब्रिक एंड बोल्ट अब उत्तरी भारत में अपनी मौजूदगी और मजबूत कर रहा है। यह नया दो मंज़िला एक्सपीरियंस सेंटर गुरुग्राम के एम3एम कॉर्नर वॉक, सेक्टर 74, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित है।

ब्रिक एंड बोल्ट की स्थापना 2018 में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में हुई थी, जिसका उद्देश्य प्लॉट मालिकों के लिए घर बनाने के अनुभव को बदलना और बेहतर क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान देते हुए अच्छे घर बनाना था। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ब्रिक एंड बोल्ट ने ऐसे सिस्टम और प्रोसेस बनाए, जो पूरे कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं।

नए एक्सपीरियंस सेंटर के साथ, गुरुग्राम और दिल्ली के आसपास के सैटेलाइट शहरों के प्रॉपर्टी मालिक अब ब्रिक एंड बोल्ट की सेवाओं का वही शानदार अनुभव ले सकते हैं। ये पैकेज और ऑफ़रिंग्स ब्रिक एंड बोल्ट के देशभर में पूरे किए गए और चल रहे 9000+ प्रोजेक्ट्स के समृद्ध अनुभव का नतीजा हैं।

ब्रिक एंड बोल्ट के को-फाउंडर और सीईओ श्री जयेश राजपुरोहित ने लॉन्च के अवसर पर कहा, “गुरुग्राम एक्सपीरियंस सेंटर ब्रिक एंड बोल्ट की लगातार बढ़ती सफलता और विकास का प्रमाण है, कस्टमर फीडबैक के विश्लेषण और 9000+ से अधिक प्रोजेक्ट्स के अनुभव पर आधारित हैं।”

गुरुग्राम सेंटर की प्रमुख विशेषताएँ

लाइव इंटरैक्शन: यहाँ एक ऐसा स्थान बनाया गया है जहाँ प्लॉट मालिक मटेरियल सैंपल देख सकते हैं, डिज़ाइन कंसल्टेंट्स और ब्रिक एंड बोल्ट टीम के इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मिल सकते हैं ।

डिज़ाइन विकल्पों की खोज: 11,000+ सोच-समझकर चुने गए डिज़ाइनों में से चयन करें, जिनमें सुपीरियर क्वालिटी चेक और वास्तु-अनुकूल योजना शामिल है।

Loading...

Check Also

जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता : ऊर्जा मंत्री शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com