ब्रेकिंग:

श्रीदेवी पॉलिटेक्निक में रविवार को ‘मातृवंदना एवं प्रतिभा सम्मान’, विधायक बंसल करेंगे 7 प्रतिभाओं का सम्मान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, हनुमानगढ़ जंक्शन : प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक परिसर में रविवार ‘मातृवंदना एवं प्रतिभा सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन होगा। संस्थान के संस्थापक निदेशक आर. के. जैन की माताजी, स्वर्गीय श्रीमती श्रीदेवी छाजेड़ की 40वीं पुण्य स्मृति को समर्पित इस गरिमामय आयोजन में स्थानीय विधायक गणेश राज बंसल, मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत।

संस्थान के निदेशक आर. के. जैन ने बताया कि अपनी पूजनीय माताजी की स्मृति में ‘मातृवंदना’ की यह गौरवशाली परंपरा विगत 40 वर्षों से अनवरत जारी है।

प्रतिभाओं की महफिल : 7 पूर्व छात्राएं सम्मानित

बबीता : जो कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा के बाद आज राजस्थान सरकार में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत हैं।
संध्या : जो आर्किटेक्चर में डिप्लोमा कर हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध ‘माटी डिजाइन’ में अपनी रचनात्मकता का परिचय दे रही हैं।
सोनिया वर्मा: जो इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग के बाद जयपुर की प्रतिष्ठित कंपनी ‘उत्तम भारत ट्रांसफार्मर’ में विक्रय प्रबंधक हैं।
मनीषा बिश्नोई : जो फैशन डिजाइन में डिप्लोमा कर गोलूवाला में सफलतापूर्वक ‘पशमीना बुटीक’ का संचालन कर एक सफल उद्यमी बनी हैं।
जसनदीप कौर : जिसने इसी वर्ष की प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में कंप्यूटर विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया !
हरमन कौर : जिसने इसी वर्ष की प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में कोस्तुम डिजाईन विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब श्रीदेवी संस्थान में कार्यरत है
अनुजा : जिसने इसी वर्ष की प्राविधिक शिक्षा मण्डल परीक्षा में आर्किटेक्चर विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और आर्किटेक्ट मनीषा सेठी के यहाँ कार्यरत है।
इन सभी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट कर सम्मानित किया जायेगा, ताकि वर्तमान छात्राएं भी उनसे प्रेरणा ले सकें। संस्थान के शैक्षणिक निदेशक आनन्द जैन ने बताया कि यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि ‘मातृ शक्ति’ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम भी है।

Loading...

Check Also

‘एक दीवाने की दीवानीयत’ का पहला लुक जारी; फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली पर होगी रिलीज

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : हर कोई जिस पोस्टर का इंतज़ार कर रहा था, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com