ब्रेकिंग:

“मैंने किरदार की बॉडी लैंग्वेज समझने के लिए स्पाई फिल्मों को देखा” : अभिनेत्री नीरू बाजवा फिल्म ‘तेहरान’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अभिनेत्री नीरू बाजवा ने अपनी फिल्म तेहरान में अपने किरदार की तैयारी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ज़्यादा रिहर्सल या मेथड एक्टिंग नहीं की, बल्कि एक सहज और स्वाभाविक तरीका अपनाया।

उन्होंने कहा, “मैंने कोई तयशुदा तैयारी प्रक्रिया नहीं अपनाई। मैंने सिर्फ स्पाई फिल्मों को देखकर समझा कि ऐसे किरदार किस तरह चलते-फिरते हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज कैसी होती है और वे खुद को कैसे पेश करते हैं।”

बाजवा का मानना है कि इस तरह का ऑब्ज़र्वेशन करने से उन्हें सेट पर प्राकृतिक रूप से ढलने और किरदार को असली अंदाज़ में निभाने में मदद मिली।

उन्होंने कहा, “फिल्म की शूटिंग के दौरान सहयोगी माहौल का भी ज़िक्र किया और अपने सह-कलाकार जॉन अब्राहम की तारीफ की। उन्होंने कहा “जॉन बहुत ही विनम्र और सकारात्मक रहे। वे हमेशा ध्यान रखते थे कि सेट पर हर कोई आरामदायक महसूस करे। उसी माहौल की वजह से हम सभी की परफॉर्मेंस बेहतर हुई।“

अपनी सहजता, ऑब्ज़र्वेशन और टीम के सपोर्ट से बाजवा का मानना है कि उनका तेहरान का किरदार बेहद नैचुरल तरीके से सामने आया।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : गुरुवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बाल्मीकि सभागार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com