
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : गुरुवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बाल्मीकि सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन हुआ। आर के डी एफ विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु प्रो वी के अग्रवाल उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहे । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने अध्यक्षता की। युवा शोधकर्ताओं के बीच नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु बौद्धिक सम्पदा अधिकार इस राष्ट्रीय कार्यशाला का विषय रहा। यह कार्यशाला 21 और 22 अगस्त 2025 को आयोजित हुई । कार्यशाला का संयोजन प्रो घनश्याम गुप्ता कर रहे हैं। मुख्य व्याख्यान देते हुए आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलगुरु प्रो वी के अग्रवाल ने शोध में नवाचार के महत्व और उसकी वैश्विक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय व्याख्यान में कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे शोध नवाचारों की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयास को बताया।
कार्यशाला संयोजक प्रो घनश्याम गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्य, औचित्य और रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यशाला संपादित करने के लिए वित्तीय सहायता मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा दी गई है।
उद्घाटन सत्र का संचालन विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.ललित कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में बाहर से पधारे अतिथियो, विश्वविद्यालय के प्राध्यापको छात्रों एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था मध्यप्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद भोपाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान और पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो सूर्य कांत चतुर्वेदी ने किया। प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने की। सत्र प्रतिवेदक डॉ एस एस गौतम रहे। बुंदेलखंड कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के प्रो अरबिंद कुमार गुप्ता, नवयुग कन्या स्नातकोत्तर विद्यालय लखनऊ की प्रो सुषमा त्रिवेदी, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलगुरु प्रो वी के अग्रवाल आदि प्रमुख विद्वानों ने आमंत्रित व्याख्यान दिए। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी थे ।