
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की प्रो. शिल्पी वर्मा को विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ( Internal Quality Assurance Cell – IQAC ) का निदेशक नियुक्त किया गया है।

प्रो. शिल्पी वर्मा लंबे समय से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में अध्यापन और शोध के क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में उनका अनुभव विश्वविद्यालय को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर करेगा। इससे पूर्व प्रो. शिल्पी वर्मा आईक्यूसी डिप्टी डायरेक्टर एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार, सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रो. वर्मा को उनकी इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दीं।