ब्रेकिंग:

बीबीएयू कुलपति प्रो. मित्तल ने नवाचारपूर्ण शिक्षण और शोध कार्यों में पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय का भ्रमण किया और वहाँ के संकाय सदस्यों से संवाद किया। उन्होंने प्रबंधन अध्ययन विभाग एवं वाणिज्य विभाग में हो रहे शिक्षण एवं शोध कार्यों की सराहना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से भी वार्ता की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रबंधन, उद्यमिता, कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता एवं शोध के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने विभागों के विकास हेतु फिनटेक लैब, कंसल्टेंसी सेल, उद्यमिता सेल आदि की स्थापना जैसे नए आयामों पर भी जोर दिया। कुलपति ने विभागों में हो रहे नवाचारपूर्ण शिक्षण और शोध कार्यों की उपलब्धियों एवं प्रयासों में पूर्ण सहयोग और सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के संकायाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह, प्रो. कुशेंद्र मिश्र तथा अन्य संकाय सदस्य डॉ. तरूणा, डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. लता बाजपेयी सिंह, डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. सलील सेठ, गैर-शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

खरीफ फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार गंभीर : कृषि मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार को कृषि निदेशालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com