ब्रेकिंग:

आधुनिकीकरण के बाद फिर जगमगाई इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, अब होगा ब्रह्मांड का सजीव अनुभव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने मंगलवार अपराह्न 3 बजे इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, लखनऊ के अत्याधुनिक स्वरूप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग पंधारी यादव, विशेष सचिव शीलधर यादव एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के महानिदेशक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि समय के साथ विज्ञान एवं तकनीक का स्वरूप निरंतर बदल रहा है और उसी के अनुरूप नक्षत्रशाला का आधुनिकीकरण किया गया है।

टिकट दरों की घोषणा भी की गई। पाँच वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। सामान्य दर्शकों के लिए टू-डी शो का टिकट 100 रुपये और थ्री-डी शो का टिकट 200 रुपये निर्धारित किया गया है। दिव्यांगजन एवं 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए टू-डी शो का टिकट 50 रुपये और थ्री-डी शो का टिकट 100 रुपये होगा। विद्यालय अथवा महाविद्यालय के समूह के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत 100 या उससे अधिक विद्यार्थियों के समूह हेतु टू-डी शो का शुल्क 30 रुपये और थ्री-डी शो का शुल्क 60 रुपये प्रति विद्यार्थी होगा। इसी प्रकार 100 या उससे अधिक सामान्य दर्शकों के समूह हेतु टू-डी शो का शुल्क 60 रुपये और थ्री-डी शो का शुल्क 120 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

नक्षत्रशाला में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4ः30 बजे तक शो आयोजित किए जाएंगे। ग्रीष्मकाल में शाम 6 बजे एक अतिरिक्त शो भी होगा। सोमवार को नक्षत्रशाला का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे और 1 बजे के शो थ्री-डी में होंगे, जिनमें 1 बजे का शो अंग्रेज़ी भाषा में तथा अन्य शो हिन्दी भाषा में संचालित होंगे।

Loading...

Check Also

“चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना” के लिए हुआ एमओयू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में, उच्च शिक्षा मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com