
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : योजना भवन में मंगलवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की अध्यक्षता में ‘पीएम अजय’ योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि योजना के अंतर्गत चयनित 12,814 गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इस दिशा में समाज कल्याण विभाग में गठित कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करेगा। सभी सरकारी योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जाएगा, जिससे गांवों में निवास करने वाले परिवारों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके एवं सहजता से उपलब्ध हो सके।
बैठक में राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभागीय स्तर पर किए गए खर्चों का नियमित रूप से ऑडिट कराया जाएगा, इसके लिए शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर विशेष ऑडिट टीम गठित करने के निर्देश दिए। सभी चयनित गांवों में निवासित प्रत्येक परिवार का जाति व आय प्रमाण पत्र बनाया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
राज्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों की मिनट्स ऑफ मीटिंग समाज कल्याण विभाग को तत्काल भेजी जाए, ताकि किये गये कार्यों की प्रगति का आंकलन समय पर हो सके। समाज कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ सी0एम0 युवा से समन्वय कर योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध करवाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को योजनाओं का अधिकतम लाभ पारदर्शी व सुगम ढंग से पहुंचाना है, ताकि विकास की गति को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके।