ब्रेकिंग:

रेलवे अपर महाप्रबंधक ने किया 36वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : 36वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री द्वारा किया गया। रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, राजीव कुमार यादव, मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, उपमहानिरीक्षक रजनीश कुमार त्रिपाठी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

36वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार 18.08.2025 से 20.08.2025 तक रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार खत्री द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस प्रतियोगिता में 08 विभिन्न क्षेत्रीय रेलों, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे की टीमों के 71 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। जिसमें 03 महिला खिलाड़ी भी शामिल है। प्रतियोगिता 57 किग्रा, 61 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 74 किग्रा, 79 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा भारवर्ग (फ्री स्टाइल) में आयोजित की जायेगी।

उद्घाटन समारोह के दिन खेले गए मुकाबले :- 70 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) में पहलवान नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल), ने कर्मवीर (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) को 05/00 से, पहलवान नवीन (उत्तर रेलवे) ने मोहित (उत्तर पश्चिम रेलवे) को 08/00 से, पहलवान शिवमान (पश्चिम मध्य रेलवे) ने रामअवध को 07/02 से, पहलवान जयवीर (उत्तर रेलवे) ने वालकिशन (उत्तर मध्य रेलवे) को 07/05 से तथा नवीन (रेलवे सुरक्षा विशेष बल) ने नवीन (उत्तर रेलवे), को 06/02 से हराया।

इस कुश्ती प्रतियोगिता में 74 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल), 79 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल), 86 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल), 92 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) एवं 97 किग्रा वर्गभार (फ्रीस्टाइल) के भी मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में मैचों का संचालन राष्ट्रीय स्तर के रैफरियों द्वारा किया !

Loading...

Check Also

लखनऊ रेलवे स्टेशन के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक लखनऊ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com