ब्रेकिंग:

बींदणी’ अभिनेता आकाश जग्गा ने बताई ब्रेक लेने की वजह, “कहा मैं एक जैसे रोल नहीं लेना चाहता था”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : कभी-कभी ज़िंदगी में आगे बढ़ने जितना ही जरूरी होता है थोड़ी देर रुककर साँस लेना। इस समय सन नियो के हाल ही में लॉन्च हुए शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी : बिंदणी में नज़र आ रहे अभिनेता आकाश जग्गा के लिए यह ठहराव एक साल का ब्रेक रहा। हाल ही में आकाश ने इस ब्रेक की वजह और दोबारा टीवी पर वापसी की कहानी साझा की।
अपनी बात रखते हुए आकाश कहते हैं, “मैंने लगभग एक साल तक टीवी से ब्रेक लिया और सच कहूँ तो यह बहुत ज़रूरी था। इससे पहले मैंने एक निगेटिव किरदार निभाया था। उसके बाद मुझे बार-बार वैसी ही भूमिकाएँ ऑफर हो रही थीं। मैं नहीं चाहता था कि मैं उसी चक्र में फंस जाऊँ। तभी मैंने ठहरकर इंतज़ार करने का फैसला किया। और जैसा अक्सर होता है, जब आप किसी चीज़ के पीछे भागना छोड़ देते हैं, तभी वह अपने आप आपके पास आती है। मेरे साथ भी यही हुआ। जैसे ही मैंने सोचना बंद किया कि अब क्या होगा, तभी कुंदन के रोल के लिए कॉल आ गया।” आगे वह बताते हैं,“जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे यह बहुत दिलचस्प लगी। यह शो राजस्थान पर आधारित है और यह मेरा होमटाउन भी है।”

प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बिंदणी की कहानी है घेवर की जो एक चंचल और साहसी राजस्थानी गाँव की लड़की है। उसकी जिंदगी अचानक बदल जाती है जब किस्मत उसके परिवार में एक नवजात शिशु को ले आती है। दो अलग-अलग दुनिया के टकराने से शुरू होती है प्रेम, बलिदान और छुपे हुए सच की दास्तान। घेवर का सफर बन जाता है साहस और दृढ़ निश्चय की मिसाल जहाँ वो अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद में नजर आती है।

देखिए प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बिंदणी रोज़ाना रात 9 बजे, सिर्फ सन नियो पर।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com