
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मेरठ : मेरठ में रविवार रात ड्यूटी पर लौट रहे एक सेना के जवान को टोल प्लाजा कर्मचारियों ने कथित तौर पर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने जवान पर कथित तौर पर हमला करने वाले पांच टोल प्लाजा कर्मचारियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवें की तलाश शुरू कर दी है। जवान की पहचान कपिल कवाड़ के रूप में हुई है, जो श्रीनगर में ड्यूटी पर लौटने के लिए अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली हवाई अड्डे जा रहा था।
कपिल कवाड़ नाम का यह सिपाही भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में है। वह छुट्टियों में घर आया था और श्रीनगर में अपनी पोस्ट पर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था। कपिल और उसका चचेरा भाई भीड़-भाड़ वाले भूनी टोल बूथ पर फँस गए। अपनी फ्लाइट के लिए देर होने की चिंता में, कपिल कार से बाहर निकला और टोल बूथ के कर्मचारियों से बात करने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई और कम से कम पाँच टोल बूथ कर्मचारियों ने कपिल और उसके चचेरे भाई की पिटाई कर दी। मारपीट के एक वीडियो में उन्हें कपिल को डंडे से पीटते हुए दिखाया गया है। इसके बाद कुछ हमलावर कपिल को एक खंभे से बाँध देते हैं और गालियाँ देते हुए सिपाही की पिटाई करता है।
यह घटना मेरठ-करनाल राजमार्ग पर भूनी टोल प्लाजा पर हुई। खौफनाक वीडियो फुटेज में टोल कर्मचारी कपिल की पिटाई करते और उसे खंभे से बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार, चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।