ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,वाराणसी में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया । समारोह में रेलवे सुरक्षा बल , मंडल कला समिति, पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया । इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) आर के सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वाणी जैन एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

परेड के निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि 78 वर्ष पूर्व हमारा देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ तथा हमें अंग्रेजी दासता से मुक्ति मिली थी। मैं देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन करता हूँ। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हूँ, जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। मैं “आपरेशन सिंदूर” के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम एवं शौर्य का भी नमन करता हूँ ।

अंग्रेजी हुकूमत ने भारत में रेल सेवा की शुरुआत व्यापारिक हितों को पूरा करने के लिए किया था । महात्मा गाँधी जी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में सबसे ज्यादा भारतीय रेल का इस्तेमाल कर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया । भारतीय रेलवे भारत में सार्वजनिक परिवहन का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम प्रदान करता है। यह यातायात के आधुनिक साधनों में से एक है। आप सभी को बताते हुए गर्व हो रहा है कि यह देश का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला और लागत प्रभावी लंबी दूरी की परिवहन प्रणाली है, जिसके कारण इसका स्थान यातायात के आधुनिक साधनों में सर्वोपरि है ।

आप सभी जानते ही हैं कि भारतीय रेलवे ने भाप इंजन से डीजल इंजन और फिर बिजली के इंजनों तक का शानदार सफर पूरा किया है । रफ्तार में भी इसका जवाब नहीं, कहीं 50 किमी प्रति घंटा, कहीं 100 किमी, कहीं तो 160 किमी प्रति घंटे की गति भारतीय रेल ने अपनी रफ्तार कायम रखी है । यह गर्व का विषय है की वाराणसी मंडल पर सेमी हाई स्पीड चार वन्दे भारत एक्सप्रेस एवं चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ।

वर्ष-2025-2026 के दौरान वाराणसी मंडल ने आय के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है । वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई,2025 तक सकल राजस्व (ग्रास रेवेन्यू) के रूप में रु 480.69 करोड़ की प्राप्ति हुई, जिसमें से यात्री यातायात से रू 422.03 करोड़, कोचिंग से रू 25.34 करोड़, माल यातायात से रू19.66 करोड़ एवं संड्री/NFR से रू 13.59 करोड़ आय से की आय प्राप्त हुई है । इस वित्त वर्ष में जुलाई,2025 तक बिना टिकट / अनियमित बिना बुक किये सामान के मामले पकड़े गये यात्रियों से कुल रू 11.03 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्त हुआ है । जबकि इस वित्त वर्ष में जुलाई,2025 तक मंडल पर 1.98 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.58 प्रतिशत अधिक है।

वर्ष-2025-2026 के दौरान वाराणसी मंडल ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है । यह उपलब्धियाँ पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं। रेल प्रबन्धन में कर्मचारी संगठनों का निरन्तर पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा रेल प्रशासन व कर्मचारी संगठनों के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध व्याप्त है, जिसके लिये मैं उनका आभारी हूँ।

उन्होंने रेल कर्मचारियों से अपील की है कि सभी रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करें, रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें, यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपना पूर्ण योगदान दें।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कला समिति एवं पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की । कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव सिंह द्वारा किया गया।

Loading...

Check Also

वाराणसी मण्डल रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com