ब्रेकिंग:

इस स्वतंत्रता दिवस, ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है सनी देओल की दमदार ‘जाट’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : 15 अगस्त को ज़ी सिनेमा आपके लिए लेकर आ रहा है सच्चाई, हिम्मत और जज़्बे से भरी तीन कहानियां, वो भी सुबह 10 बजे से लगातार तीन प्रीमियर के साथ। इस रोमांचक सफर की अगुवाई करेगा दोपहर 12:30 बजे ‘जाट’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, जिसमें सनी देओल गदर 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद एक बार फिर अपने पावर-पैक्ड अंदाज़ में नज़र आएंगे।

फिल्म ‘जाट’ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने कहा, ‘जाट’ मेरे उस जुनून से निकली है जो असली, ज़मीन से जुड़ी कहानियां कहने की चाह में बसता है। शुरू से ही मैं इसे एक क्लासिक हीरो बनाम सिस्टम ड्रामा के रूप में देख रहा था – एक ऐसी कहानी जो हमेशा प्रासंगिक लगे। यह फिल्म मेरी बॉलीवुड में पहली पेशकश भी है, जो इसे और भी खास बना देती है। भले ही ‘जाट’ बड़े पर्दे के लिए बनी थी, लेकिन इसकी सच्चाई और इसका जज़्बा घरों में भी उतना ही असर करेगा। ज़ी सिनेमा पर इसके वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ, मुझे खुशी है कि ‘जाट’ की सच्चाई और उसकी ऊर्जा अब देशभर के दर्शकों तक पहुंचेगी।

रणदीप हुड्डा ने कहा, जब मुझे पता चला कि ‘जाट’ में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं और मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करूंगा, तो मैं तुरंत इस कहानी से जुड़ गया। गोपीचंद मलिनेनी की फिल्मों में एक अलग ही खासियत होती है – पावरफुल विलेन, मज़बूत हीरो और ज़मीन से जुड़ी कहानियां, जिनमें हिम्मत और संघर्ष होता है। ऐसी कहानियों से दर्शक खुद को जोड़ पाते हैं और जब ये दमदार अंदाज़ में पर्दे पर आती हैं, तो उनका असर गहरा होता है। अब जब ज़ी सिनेमा पर इसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है, तो ‘जाट’ की भावनाएं और उसका असर अब और भी बड़े दर्शकवर्ग तक पहुंचेगा।

इस स्वतंत्रता दिवस तैयार हो जाइए ‘आज़ादी एक्सप्रेस’ के लिए। सुबह 10 बजे देखिए असरदार ‘द साबरमती रिपोर्ट’, 12:30 बजे सनी देओल की ताक़तवर ‘जाट’ और फिर 3:30 बजे रोमांचक ‘द केरला स्टोरी’। तीनों फिल्में मिलकर आपका दिन भर देंगी भारत के गर्व, साहस और कभी हार न मानने वाले जज़्बे से।

तो इस 15 अगस्त, अपने दिन को ब्लॉक कर लीजिए और जुड़ जाइए इस शानदार सिनेमाई सफर में — जो मनाएगा सच्चाई, हिम्मत और इंसानी जज़्बे का जश्न। ‘द साबरमती रिपोर्ट’, ‘जाट’ और ‘द केरला स्टोरी’ के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के साथ, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर।

Loading...

Check Also

रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली मंडल के 02 सदस्यों को मिला वर्ष 2025 का भारतीय पुलिस पदक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ : अनिल कुमार पांडेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com